Jatayu Earth’s Center, also known as Jatayu Nature Park or Jatayu Rock, is a park and tourism centre at Chadayamangalam in Kollam district of Kerala. It stands at an altitude of 350m above mean sea level. it is believed that Jatayu fell on the rocks in Chadayamangalam in Kerala after his wings were clipped off by Ravana.
दुनिया में मौजूद अद्भुत चीजों को देखने का शौक तो हर किसी को होता है। अगर आप भी उन दीवाने लोगों में शामिल हैं जो किसी भी अद्भुत चीज को देखे बिना नहीं रह सकते तो ये जगह बस आपके लिए बनी है। यहां पर दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी की मू्र्ति है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। तो आइए जाने कौन सी है वो जगह। केरल में प्राकृतिक सुंदरता के नजारे तो बहुत से हैं। ऐसे में अगर आप केरल दर्शन के लिए जाएं तो इस जगह को देखे बिना वापस नहीं आना चाहिए। केरल के कोल्लम जिले से 38 किमी दूर बना यह स्मारक महान पक्षी जटायू को समर्पित है।
#JatayuEarthPark #KeralaJatayuPark #KeralaTourism